Flipkart इंडिया की जनि मानी ऑनलाइन E- Commerce कंपनी है जिसने बुक्स बेचने से शुरुआत की थी और आज के समय में इस्पे लगभग हर तरह का सामान उपलब्ध है! Flipkart का ऑफिस बंगलुरु में है और इसके फाउंडर सचिन बंसल और बिन्नी बंसल हैं! इस जानी मानी कंपनी में जॉब पाने की इक्षा नई जनरेशन में बनी रहती है और flipkart भी स्टूडेंट्स से लेके प्रोफेसनल्स को हायर करने के लिए तैयार रहती है!
तोह आज हम आपको इस जानी मानी कंपनी में job पाने का प्रोसेस बतायेंगे तोह पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें!
दोस्तों flipkart में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए कई job ओप्संस उपलब्ध हैं जैसे - मैनेजर, इंजिनियर, प्रोग्राम मैनेजर, अर्केतेक्ट, कंसलटेंट डायरेक्टर, एनालिटिक्स, यू आई इंजिनियर, हब इन्चार्गे, सॉफ्टवेर डवलपमेंट इंजिनियर, बिज़नस अनेलिस्ट आदि !
फ्रेशेर्स और प्रोफेसनल्स अपनी डीग्री और स्किल्स के बेस पर job पा सकते हैं!यहाँ जॉब पार्ट-टाइम, फुल-टाइम, और इंटर्नशिप में की जा सकती है!
flipkart एजुकेशनल बैकग्राउंड के साथ साथ उन कैंडिडेट्स को ज्यादा वैल्यू देता है जिनमें स्ट्रोंग कोम्युनिकेस्नल स्किल्स मौखिक और लिखित, एनालिटिकल स्किल्स, और बेसिक कंप्यूटर स्किल्स हों ! कैंडिडेट पैशनेट हो और टीम मैनेजमेंट स्किल्स हों !
Assistant manager.
इस पोस्ट के लिए आपका ग्रेजुएट होना और PSP, TAPA जैसा प्रोफेसनल सिक्यूरिटी सर्टिफिकेशन होना जरूरी है!
Software Development Engineer.
इस पोजीशन के लिए कंप्यूटर साइंस या इन्फोर्मेस्नल टेक्नोलॉजी स्ट्रीम में BE, BTech, ME, MTech डिग्री के साथ एक साल का एक्स्पीरिएंस होना जरूरी है!
Analyst Planning.
इस पोस्ट के लिए B.Tech, BE या MBA डिग्री के साथ में एक साल का एक्स्पीरिएंस होना जरूरी है!
Manager Sell.
इस पोजीशन के लिए ग्रेजुएशन जरूरी है और MBA सर्टिफाइड को प्राथमिकता मिलती है!
Data Engineer II
इस पोस्ट के लिए कंप्यूटर साइंस या टेक्नोलॉजी में बेच्लोर डिग्री के साथ साथ 3 से 5 साल का एक्स्पीरिएंस होना जरूरी है!
flipkart की सभी पोजिसंस की जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट flipkartcareers.com पर विजिट कर सकते हैं!
अगर आप फ्रेशेर हैं तोह flipkart में इंटर्नशिप करके भी अपने लिए job का रास्ता खोल सकते हैं! flipkart कंप्यूटर साइंस और बिज़नस मैनेजमेंट में बेच्लोर और मास्टर डिग्री कर रहे स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप ऑफर करता है!
इस इंटर्नशिप की समयावधि 2 महीने होती है और ये बंगलुरु ऑफिस में दी जाती है! इंटर्नशिप के दौरान अगर आप एक अछे पैशनेट लर्नर शाबित होते हैं तोह आपको job मिलने के चांसेस बहुत ज्याद होते हैं!
Here is your video link
Comments
Post a Comment