![]() |
How to apply for Flipkart Internship? |
Flipkart
Internship की समय अवधि 2 महीने होती
है और ये बंगलुरु ऑफिस में दी जाती है! इंटर्नशिप के दौरान अगर आप एक बेहतरीन
लर्नर शाबित होते हैं तोह आपकी job भी पक्की है! आज इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप इस
इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं!
आपके पास इसको अप्लाई करने के तीन तरीके हैं!
पहला है की आप किसी flipkart एम्प्लोय को फेसबुक या लिंक्ड इन के जरिये रिक्वेस्ट करें की वो आपको इंटर्नशिप के
लिए प्रेफर करे!
दूसरा की flipkart अपने Campus placement प्रोग्राम के तहत IITs, IIMs, XLRI, और NIFT जैसे सिलेक्टेड कॉलेजेस को
इंटर्नशिप देने के लिए विजिट करता है! तो अगर आप इन कॉलेजेस में पढ़ते हैं तोह आपको
कोई प्रोब्लम नहीं होगी!
तीसरा तरीका ये है की अगर आपके रिज्यूमे में स्किल्स और परफेक्शन मेंशन हो
तोह आप HR Executive को मेल करके और उसे कन्विंस
करके भी एंट्री ले सकते हैं!
अगर आप इंटर्नशिप के लिए सेलेक्ट हो जाते हैं तोह आपका इंटरव्यू लिया
जायेगा और ये इंटरव्यू आपकी इंटर्नशिप एप्लीकेशन के अनुसार ही होगा! समनाय्थ इसके
3 चरण होते हैं! ऑनलाइन टेस्ट, टेक्निकल राउंड और HR राउंड्! इन राउंड्स को क्लियर करने के बाद आप flipkart के वर्क कल्चर का हिस्सा बन
जायेंगे!
दोस्तों flipkart में आपके एजुकेशनल बैकग्राउंड और स्किल्स के अनुशार बहुत सारे job विकल्प उपलब्ध हैं! और अगर
आप इससे वास्तव में जुडके अपना करीएर बनाना चाहते हैं तोह आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.flipkartcareers.com पर विजिट कर सकते हैं!
Comments
Post a Comment