Skip to main content

बन्दूक के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें? How to Online apply for a gun license?

बन्दूक के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें? How to Online apply for a gun license?


दोस्तों आप सभी को पता ही होगा की बिना लाइसेंसे के गन रखना एक बड़ा अपराध है यदि ऐसा करता कोई पकड़ा जाता है तोह 7 से 14 साल तक की जेल और जुरमाना दोनों हो सकता है! तोह आज की इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की आप किसी भी तरह की गन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते हैं! दोस्तों इंडिया में गन का लाइसेंस लेना मुस्किल तोह है लेकिन नामुमकिन नही है बस आपके पास एक वेलिड कारन होना चाहिए गन लेने का!


क्या डाक्यूमेंट्स चाहियें गन के लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए?
What Documents are needed to apply For a Gun license?

ID Proof
Address Proof
Age Proof
Fitness Proof
Income Proof
Latest Photographs

तोह चलिए आपको बताते हैं की कैसे आप गन लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं?

एक भारत सरकार की वेबसाइट है जिसमे आप भारत के किसी भी राज्य से गन के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं! आप यहाँ पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते हैं लेकिन वेबसाइट पे जाने से पहले पूरा प्रोसेस जान लें!



  • वेबसाइट में जाने के बाद आपको Apply Online का विकल्प दिख जायेगा उसपे क्लिक करने के बाद Apply here पर क्लिक करेंगे!

  • यहाँ पर सबसे पहले Category सेल्क्ट करनी होगी की आप इंडिविजुअल हैं, मैन्युफैक्चरर हैं, स्पोर्ट्स, डीलर हैं, जो भी हैं आपको सेलेक्ट करना है!
  • उसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना एड्रेस भरना होगा और सबसे निचे जहाँ service पूछा गया हैं वहां आपको Application Form A-1 for grant of New Arm License सेलेक्ट करना है! 
  • इसके बाद एक और फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको कुछ पर्सनल डिटेल्स भरनी होंगी जैसे की अपना नाम पिता का नाम ईमेल DOB और भी बहुत कुछ जोकि आप पढ़ के भर ही सकते हैं कोई बड़ी बात नही है!
  • इसको कम्पलीट भरने के बाद Next करेंगे जहाँ आपसे कुछ एडिशनल डिटेल्स देनी होंगी जैसे की आपको किस लिए लाइसेंस चाहिए फसल की रखवाल के लिए चाहिए अगर हाँ तोह कहाँ पे है आपकी जमीन गाँव का नाम, आपको कभी किसी अपराध में सजा तोह नही हुई, क्या आपको कभी शांति भंग या ऐसे किसी जुर्म में पकड़ा तोह नही गया कोई पावंदी तोह नही है ऐसे ही कुछ 6 से 7 सवाल जो की आप पढ़ कर भर सकते हैं कोई बड़ी बात नही है उसके बाद कैप्चा भरने के बाद Next करेंगे! 
  • अब एक छोटा सा फॉर्म और आयेगा जिसमे आपसे पूछा जायेगा की क्यूँ चाहिए लाइसेंस बैंक सुरक्षा के लिए कंपनी सुरक्षा के लिए प्रोटेक्शन के लिए ऐसे की कई कारण होंगे जिसमे से आपको अपने हिसाब से सेलेक्ट कर लेना है, फिर Weapon Category में Premissible चूज कर लेंगे फिर किस गन के लिए लाइसेंस चाहिए उसका नाम जैसे की राइफल फिर हथियार की डिटेल्स आदि और एरिया वेलिडिटी में आल इंडिया या अपने राज्य या शहर के लिए अपने हिसाब से सेलेक्ट कर लेंगे अब लास्ट में कैप्चा सोल्वे करने के बाद Finish पे क्लिक कर देंगे!


अब आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी और आपको एक रेफेर्रेंस कोड मिल जायेगा उसे कॉपी करने के बाद कंटिन्यू पे क्लीक करेंगे बस अब आपको अपना एक फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना है! इसके बाद आपको फिल्ड अप्लिकेसन डाउनलोड का मेसेज दिखेगा उसपे क्लीक करके अप्लिकेसन डाउनलोड हो जाएगी उसको प्रिंट करवाके और सपोर्टेड प्रूफ्स लगाकर आपको वो जमा कर देनी है अपनी अथॉरिटी के पास जिसका नाम आपको अप्प्लिकेसन के ऊपर लिखा मिल जायेगा जैसे की District Megistrate Muzaffanagar. एक बार एप्लीकेशन जमा करने के बाद आप इस साईट पे ही अपनी एप्लीकेशन की जानकारी देख सकते हैं Application Status आप्शन पे जाके जिसमे आपको एप्लीकेशन का नंबर और अपनी डेट ऑफ़ बिर्थ डालनी होगी व्ही पे आपको पता चल जाएगी की एप्लीकेशन पेंडिंग है, रिजेक्ट हुई है या फिर अप्प्रोवे हो गयी है!


तोह उम्मीद करते हैं की आपको गन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस पता चल गया होगा जानकारी अछि लगी हो तोह इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और कोई प्रश् हो तोह कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें आपको मदद शत प्रतिशत मिलेगी! धन्यवाद!


Comments

Popular posts from this blog

B.Sc Computer Applications Course Full Information (In Hindi).

B.Sc Computer Applications Course Full Information (In Hindi). B.SC COMPUTER APPLICATIONS अगर आप bsc की डिग्री लेना चाहते हैं लेकिन computer में आपका इंटरेस्ट बहोत जादा है, और आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना पसंद है! तो आपके लिए B.Sc computer एप्लीकेशन कोर्से एक अच्छा आप्शन हो सकता है क्यूकी ये कोर्स ऐसे स्टूडेंटस के लिए बेनेफिसिअल है जो IT के बेसिक सीखना चाहते हैं और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की knowledge चाहते हैं इसीलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको B.Sc Computer Applications course के बारे में जानकारी देने वाले हैं! जिसमे आपको कोर्स की duration, Criteria, Best colleges, ऐसे बहोत सारे सवालो के जवाब अब मिल जायेंगे इसलिए इस पोस्ट को जरूर पढ़े तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं B.S.C computer Applications course क्या है? B.S.C computer applications तीन साल का undergraduate course है इसकी full form Bachelor of science in computer applications है! ये course एक करिएर और oriented है जो computer रिलेटेड टेक्नोलॉजी के सारे कॉन्सेप्ट्स को कवर करता है इस course में Hardware and Software Mod...

विटामिन इ कैप्सूल्स के फायदे! Amazing Benefits Of Vitamin -E Capsules.

 विटामिन इ कैप्सूल्स के फायदे! Amazing Benefits Of Vitamin -E Capsules. विटामिन-ई बालों, चेहरे और त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में सर्वश्रेष्ठ है। आप इसे चेहरे और बालों के लिए कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका उपयोग करने के 5 तरीके यहां दिए गए हैं। आपको बता दें कि एंटीऑक्सिडेंट से भरे इस तेल के कैप्सूल किसी भी नजदीकी मेडिकल स्टोर से उपलब्ध होंगे। विटामिन-ई को सौंदर्य विटामिन भी कहा जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इसका सही तरीके से इस्तेमाल करके अपनी त्वचा और बालों की सुंदरता बढ़ा सकते हैं। ये विटामिन आपकी त्वचा की चमक बढ़ाते हैं। Amazing Benefits Of Vitamin -E Capsules. विटामिन ई तेल के कुछ कथित लाभों में शामिल हैं: • त्वचा को मॉइस्चराइज़ करना। ... •घाव भरने। • त्वचा कैंसर की रोकथाम। ... • त्वचा की खुजली को कम करना। ... • एक्जिमा। ... •सोरायसिस। ... • निशान की उपस्थिति को रोकना या कम करना। ... • ठीक लाइनों और झुर्रियों को रोकना या उनका इलाज करना। Buy Now Buy Vitamin- E Capsules. आँखों के लिए यह आंखों के नीचे पड़ने वाले काले घेरे या थकी हुई आंखों के लिए अच्छा माना जाता ...