बन्दूक के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें? How to Online apply for a gun license?
क्या डाक्यूमेंट्स चाहियें गन के लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए?What Documents are needed to apply For a Gun license?
तोह चलिए आपको बताते हैं की कैसे आप गन लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं?
एक भारत सरकार की वेबसाइट है जिसमे आप भारत के किसी भी राज्य से गन के
लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं! आप यहाँ पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा
सकते हैं लेकिन वेबसाइट पे जाने से पहले पूरा प्रोसेस जान लें!
- वेबसाइट में जाने के बाद आपको Apply Online का विकल्प दिख जायेगा उसपे क्लिक करने के बाद Apply here पर क्लिक करेंगे!
- यहाँ पर सबसे पहले Category सेल्क्ट करनी होगी की आप इंडिविजुअल हैं, मैन्युफैक्चरर हैं, स्पोर्ट्स, डीलर हैं, जो भी हैं आपको सेलेक्ट करना है!
- उसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना एड्रेस भरना होगा और सबसे निचे जहाँ service पूछा गया हैं वहां आपको Application Form A-1 for grant of New Arm License सेलेक्ट करना है!
- इसके बाद एक और फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको कुछ पर्सनल डिटेल्स भरनी होंगी जैसे की अपना नाम पिता का नाम ईमेल DOB और भी बहुत कुछ जोकि आप पढ़ के भर ही सकते हैं कोई बड़ी बात नही है!
- इसको कम्पलीट भरने के बाद Next करेंगे जहाँ आपसे कुछ एडिशनल डिटेल्स देनी होंगी जैसे की आपको किस लिए लाइसेंस चाहिए फसल की रखवाल के लिए चाहिए अगर हाँ तोह कहाँ पे है आपकी जमीन गाँव का नाम, आपको कभी किसी अपराध में सजा तोह नही हुई, क्या आपको कभी शांति भंग या ऐसे किसी जुर्म में पकड़ा तोह नही गया कोई पावंदी तोह नही है ऐसे ही कुछ 6 से 7 सवाल जो की आप पढ़ कर भर सकते हैं कोई बड़ी बात नही है उसके बाद कैप्चा भरने के बाद Next करेंगे!
- अब एक छोटा सा फॉर्म और आयेगा जिसमे आपसे पूछा जायेगा की क्यूँ चाहिए लाइसेंस बैंक सुरक्षा के लिए कंपनी सुरक्षा के लिए प्रोटेक्शन के लिए ऐसे की कई कारण होंगे जिसमे से आपको अपने हिसाब से सेलेक्ट कर लेना है, फिर Weapon Category में Premissible चूज कर लेंगे फिर किस गन के लिए लाइसेंस चाहिए उसका नाम जैसे की राइफल फिर हथियार की डिटेल्स आदि और एरिया वेलिडिटी में आल इंडिया या अपने राज्य या शहर के लिए अपने हिसाब से सेलेक्ट कर लेंगे अब लास्ट में कैप्चा सोल्वे करने के बाद Finish पे क्लिक कर देंगे!
अब आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी और आपको एक रेफेर्रेंस कोड मिल
जायेगा उसे कॉपी करने के बाद कंटिन्यू पे क्लीक करेंगे बस अब आपको अपना एक फोटो और
सिग्नेचर अपलोड करना है! इसके बाद आपको फिल्ड अप्लिकेसन डाउनलोड का मेसेज दिखेगा
उसपे क्लीक करके अप्लिकेसन डाउनलोड हो जाएगी उसको प्रिंट करवाके और सपोर्टेड
प्रूफ्स लगाकर आपको वो जमा कर देनी है अपनी अथॉरिटी के पास जिसका नाम आपको
अप्प्लिकेसन के ऊपर लिखा मिल जायेगा जैसे की District Megistrate Muzaffanagar. एक
बार एप्लीकेशन जमा करने के बाद आप इस साईट पे ही अपनी एप्लीकेशन की जानकारी देख सकते
हैं Application Status आप्शन पे जाके जिसमे आपको एप्लीकेशन का नंबर और अपनी डेट
ऑफ़ बिर्थ डालनी होगी व्ही पे आपको पता चल जाएगी की एप्लीकेशन पेंडिंग है, रिजेक्ट
हुई है या फिर अप्प्रोवे हो गयी है!
Comments
Post a Comment