BCA कोर्स करने के 6 बड़े फायदे! six benefits of BCA cource ( In Hindi ).
IT इंडस्ट्री के ग्रो करने के साथ साथ ही BCA
Graduates की डिमांड भी उतनी ही बढती जा रही है और BCA ग्रेजुएट्स को मिलने वाले
बेनेफिट्स भी अब बढ़ते ही जा रहे हैं! वैसे तोह BCA कोर्स के बारे में आपको जानकारी
जरुर होगी और आप में से बहुत से स्तुदेंड्स BCA कर रहे होंगे या करने का प्लान बना
रहे होंगे! BCA – (Bechlors in Computer Applications) ये तीन साल का अंडर
ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है और IT सेक्टर और कंप्यूटर में ख़ास दिलचस्पी रखने वालों
के लिए बेस्ट कोर्सेस में से एक है!
आज की इस पोस्ट में आपको ये जानकारी मिल जाएगी की
BCA आपको क्यूँ करना चाहिए ये कोर्स आपके काररीएर के लिए कैसा साबित होगा और इस
कोर्स को करने से आपको क्या फायदे हो सकते हैं! क्रप्या पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें!
तोह चलिए अब जानते हैं इस कोर्स के बड़े फायदे-
- All About Computers: ये कोर्स पूरी तरह से कंप्यूटर नॉलेज को सिखाता है! अगर आप कंप्यूटर में माहिर हैं या होना चाहते हैं या कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना कैरिएर बनाना चाहते हैं तोह ये कोर्स आपके लिए बेस्ट है आप बे झिझक इस कोर्स को कर सकते हैं!
- Software Oriented: BCA कोर्स का पूरा फोकस सॉफ्टवेर पर ही होता है! कंप्यूटर का ये फील्ड सबसे प्रोग्रेसिव फील्ड है और अगर आप इस कोर्स को कर लेतें है तोह ये आपको एक बेहतर कैरिएर दे सकता है!
- Carrier Options: इस कोर्स को करने के बाद आपके पास बहुत सारे ब्राइट करिएर विकल्प होते हैं जिनमे से आप अपने अनुसार चुन सकते हैं! तोह ऐसे ही कुछ कैरिएर ओप्स्न्स हैं-
Software
Engineer, Project Manager, System
Administrator, Information Management Professional, Computer
Programmer, Database Management Professional, Web
Developer, Software Developer, Software
Architect, Computer System Analyst
- Requiters : कम्प्यूटर्स अब केवल IT कम्पनीज तक ही सीमित नही रह गये हैं बल्कि हर पब्लिक और प्राइवेट कंपनी की जरुरत बन गयें हैं अब हर कंपनी स्किल्ड और टेलेंटेड को हायर करना चाहती है जिसे कंप्यूटर फील्ड की अच्छी जानकारी हो और BCA कैंडिडेट्स को हायर करने वालों की भरमार है! ऐसे ही कुछ बड़े Requiters हैं!
IBM, Oracle, Google, HCL,
Wipro, Tech Mahindra, Tata, Accenture, NIIT, Dell और भी बहुत सारे!
- Good Options For Further Studies: यानी की BCA करने के बाद आप अछि job तो आसानी से ले ही सकते हैं इसके साथ अगर आप आगे भी अपनी पढाई चालू रखना चाहते हैं तोह आपको बहुत से अछे ओप्स्न्स मिलते हैं ऐसे कोर्सेस करने से आपके कैरियर को और अधिक मजबूती और आपकी सैलरी पकजेस में इजाफा भी होता है! ऐसे ही कुछ कोर्सेस हैं- MBA (IT Management), MSC (IT), CCNP, CCNA, MCSA Redhat certifications. Indian Airforce, Army, Navy में भी कंप्यूटर प्रोफेशनल्स की बहुत जरूरत पड़ती है और यहाँ भी BCA कैंडिडेट्स को हायर किया जाता है!
- Good Salary Pakage: IT फील्ड हाईएस्ट सैलरी पेआउट फ़ील्ड्स में से है! कोई भी बड़ी कंपनी आपको शुरू में ही 30- 40 हजार आराम से दे सकती है और बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी लाख तक भी महीने की सैलरी देती है! बस डिग्री लेने के लिए ये कोर्स न करें अपना लक्ष्य पहले ही बना ले और BCA के प्रैक्टिकल और ठोर्तिकल पार्ट को ध्यान से पढ़ें! एक बात ध्यान रखें डिग्री सिर्फ एक कागज का टुकड़ा है आपके अंदर की नॉलेज ही है जो आपको आपकी मनपसंद मल्टीनेशनल कंपनी म इ job दिला सकती है!
तोह उम्मीद है दोस्तों आपको BCA के फायदों के
बारे में पता चल गया होगा अगर जानकारी अछि लगी हो तोह इसे अपने दोस्तों के साथ या
जो भी आपके संपर्क में कंप्यूटर में इन्त्रस्त रखता है उसे ये पोस्ट जरुर शेयर
करें!
धन्यवाद!
.
Here is your video link-
Use VPN if Your link show any errors.
Comments
Post a Comment