Apple Company. |
Apple कंपनी का नाम किसी ने ना सुना हो ऐसा तोह हो ही नही सकता! जिस भी केटेगरी में Apple अपने प्रोडक्ट्स बनाती है उसमे सबसे बेस्ट की बात की जाये तोह वो एप्पल के ही प्रोडक्ट्स होंगे जैस की Apple watches, Iphones, Ipads, Ipods, Mac और भी ढेर सारे! इस कंपनी का रुतबा बहुत उंचा है! Apple का हेडक्वाटर कलेफोर्निया में है और अपने भारत में इसके 4 सेल्स ओफिसस Mumbai, Bangluru, Hydrabad, और Gurugram में हैं! इस कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स हैं! तोह अब ज्यादा बकवास न करते हुए सीधे अपने टोपिक पे आते हैं की कैसे आप इस कंपनी में Job पा सकते हैं!
देखिये दोस्तों Apple में अलग अलग पोस्टों के लिए अलग अलग रिक्वायरमेंट्स हैं! Apple कंपनी का कहना है की कॉलेज डिग्रियों की Job पाने के लिए कोई ख़ास जरूरत नही है सिर्फ बंदे में नॉलेज होनी चाहिए लेकिन कॉलेज डिग्री भी है तोह और भी अच्छा है! जैसा की आप जानते ही होंगे की Apple के फाउंडर स्टीव जॉब्स या Facebook के फाउंडर मार्क जुग्रब्र्क के पास कोई कॉलेज डिग्री नही थी फिर भी उन्होंने इतनी बड़ी कंपनी को शुरू किया! लेकिन इसका ये मतलब बिलकुल नही है की हर कोई इस कंपनी में Job के लिए अप्लाई कर सकता है! आप जिस भी पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं की क्या आपके अंदर उसके लायक स्किल्स हैं भी या नही ये जरुर से देख लें! कुल मिला के बात ये है की आप जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं अगर उस पद से सम्बंधित आपके पास सॉलिड स्किल्स हैं तोह आप बे झिझक Apple कंपनी में Job के लिए अप्लाई कर सकते हैं!
Apple में Job के लिए अप्लाई करने का तरीका बहुत ही आसान है लेकिन Job पाना उतना ही मुस्किल भी है! अप्लाई करने के लिए आपके पास एक Apple ID होना बहुत जरूरी है!
अप्लाई करने के लिए Linked In या इसकी ऑफिसियलवेबसाइट पे जायेंगे वहां आपको ढेर सारे पद मिलेंगे जिनमे से आप अपनी स्किल्स के हिसाब से अप्लाई कर सकते हैं उसके लिए आपको अपना एक प्रोफेसनल रिज्यूमे सबमिट करना होगा जिसमे आपकी व्यक्तिगत जानकारियों के साथ एजुकेशनल जान्कारिया भी होनी चाहिए और स्किल्स व एक्सपिरेंस सब कुछ मेंशन किया होना जरूरी है! इसके बाद अगर आप सेलेक्ट हो जाते हैं तोह आपका इंटरव्यू होगा जो की आम तरह के इंटरव्यूज से बहुत ज्यादा अलग होता है इसमें चार चरण तक हो सकते हैं!
पहला इंटरव्यू तोह फोन कॉल के द्वारा ही होगा जोकि 30 मिनट्स का होगा इसमें आपके रिज्यूमे में जो कुछ स्किल्स और अन्य जानकारियां मेंशन की हैं उसके बारे में आपसे सवाल किये जायेंगे इसलिए आपको कम समय में आकर्षक तरीके से खुद को प्रस्तुत करना आना चाहिए! उसके बाद अगर आप इसमें पास हो जाते हैं तोह आपको विडियो कालिंग इंटरव्यू के लिए भी तैयार रहना होगा जिसमे की आपकी समश्या सुलझाने की क्षमता और टेक्निकल योग्यताओं का पता लगाना होगा! इस राउंड को क्लियर करने के बाद अगले स्टेज में आपकी टीम लीडर से मीटिंग होगी जिसमे की आपकी सभी स्किल्स को परखा जायेगा और आपके व्यक्तिव को भी जांचा जायेगा जैसे की आप लोगों से कैसे घुलते मिलते हैं आपका व्यवहार कैसा है क्योंकि Apple को ऐसे कैंडिडेट्स चाहिए होते हैं जो कस्टमर्स की प्रोब्लम्स को समझकर उन्हें आसानी से सम्भाल सकें! और इस सब के बाद लास्ट स्टेज पैनल इंटरव्यू होती है जिसमे सेलेक्ट होने के बाद आपको Job मिल जाती है!
तोह उम्मीद हैं दोस्तों आपको Apple कंपनी में जॉब पाने के पुरे प्रोसेस का पता चल गया होगा अगर जानकारी अच्छी लगी हो तोह इसे अपने जरुर से शेयर करें और इससे सम्बंधित आपका कोई सवाल हो तोह कमेन्ट में जरुर लिखें आपकी सहायता शत प्रतिशत की जाएगी!
धन्यवाद!
.
.
.
Here is your video link-
Use VPN If Link show any errors...
Comments
Post a Comment