Skip to main content

Apple कंपनी में जॉब कैसे पायें? How to get job in Apple company?

Apple Company.



Apple कंपनी का नाम किसी ने ना सुना हो ऐसा तोह हो ही नही सकता! जिस भी केटेगरी में Apple अपने प्रोडक्ट्स बनाती है उसमे सबसे बेस्ट की बात की जाये तोह वो एप्पल के ही प्रोडक्ट्स होंगे जैस की Apple watches, Iphones, Ipads, Ipods, Mac और भी ढेर सारे! इस कंपनी का रुतबा बहुत उंचा है! Apple का हेडक्वाटर कलेफोर्निया में है और अपने भारत में इसके 4 सेल्स ओफिसस Mumbai, Bangluru, Hydrabad, और Gurugram में हैं! इस कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स हैं! तोह अब ज्यादा बकवास न करते हुए सीधे अपने टोपिक पे आते हैं की कैसे आप इस कंपनी में Job पा सकते हैं!

देखिये दोस्तों Apple में अलग अलग पोस्टों के लिए अलग अलग रिक्वायरमेंट्स हैं! Apple कंपनी का कहना है की कॉलेज डिग्रियों की Job पाने के लिए कोई ख़ास जरूरत नही है सिर्फ बंदे में नॉलेज होनी चाहिए लेकिन कॉलेज डिग्री भी है तोह और भी अच्छा है! जैसा की आप जानते ही होंगे की Apple के फाउंडर स्टीव जॉब्स या Facebook के फाउंडर मार्क जुग्रब्र्क के पास कोई कॉलेज डिग्री नही थी फिर भी उन्होंने इतनी बड़ी कंपनी को शुरू किया! लेकिन इसका ये मतलब बिलकुल नही है की हर कोई इस कंपनी में Job के लिए अप्लाई कर सकता है! आप जिस भी पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं की क्या आपके अंदर उसके लायक स्किल्स हैं भी या नही ये जरुर से देख लें! कुल मिला के बात ये है की आप जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं अगर उस पद से सम्बंधित आपके पास सॉलिड स्किल्स हैं तोह आप बे झिझक Apple कंपनी में Job के लिए अप्लाई कर सकते हैं!

Apple में Job के लिए अप्लाई करने का तरीका बहुत ही आसान है लेकिन Job पाना उतना ही मुस्किल भी है! अप्लाई करने के लिए आपके पास एक Apple ID होना बहुत जरूरी है!

अप्लाई करने के लिए Linked In या इसकी ऑफिसियलवेबसाइट पे जायेंगे वहां आपको ढेर सारे पद मिलेंगे जिनमे से आप अपनी स्किल्स के हिसाब से अप्लाई कर सकते हैं उसके लिए आपको अपना एक प्रोफेसनल रिज्यूमे सबमिट करना होगा जिसमे आपकी व्यक्तिगत जानकारियों के साथ एजुकेशनल जान्कारिया भी होनी चाहिए और स्किल्स व एक्सपिरेंस सब कुछ मेंशन किया होना जरूरी है! इसके बाद अगर आप सेलेक्ट हो जाते हैं तोह आपका इंटरव्यू होगा जो की आम तरह के इंटरव्यूज से बहुत ज्यादा अलग होता है इसमें चार चरण तक हो सकते हैं!

पहला इंटरव्यू तोह फोन कॉल के द्वारा ही होगा जोकि 30 मिनट्स का होगा इसमें आपके रिज्यूमे में जो कुछ स्किल्स और अन्य जानकारियां मेंशन की हैं उसके बारे में आपसे सवाल किये जायेंगे इसलिए आपको कम समय में आकर्षक तरीके से खुद को प्रस्तुत करना आना चाहिए! उसके बाद अगर आप इसमें पास हो जाते हैं तोह आपको विडियो कालिंग इंटरव्यू के लिए भी तैयार रहना होगा जिसमे की आपकी समश्या सुलझाने की क्षमता और टेक्निकल योग्यताओं का पता लगाना होगा! इस राउंड को क्लियर करने के बाद अगले स्टेज में आपकी टीम लीडर से मीटिंग होगी जिसमे की आपकी सभी स्किल्स को परखा जायेगा और आपके व्यक्तिव को भी जांचा जायेगा जैसे की आप लोगों से कैसे घुलते मिलते हैं आपका व्यवहार कैसा है क्योंकि Apple को ऐसे कैंडिडेट्स चाहिए होते हैं जो कस्टमर्स की प्रोब्लम्स को समझकर उन्हें आसानी से सम्भाल सकें! और इस सब के बाद लास्ट स्टेज पैनल इंटरव्यू होती है जिसमे सेलेक्ट होने के बाद आपको Job मिल जाती है!

तोह उम्मीद हैं दोस्तों आपको Apple कंपनी में जॉब पाने के पुरे प्रोसेस का पता चल गया होगा अगर जानकारी अच्छी लगी हो तोह इसे अपने जरुर से शेयर करें और इससे सम्बंधित आपका कोई सवाल हो तोह कमेन्ट में जरुर लिखें आपकी सहायता शत प्रतिशत की जाएगी! 

धन्यवाद!

.

.

Here is your video link- 

Use VPN If Link show any errors...

Comments

Popular posts from this blog

बन्दूक के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें? How to Online apply for a gun license?

बन्दूक के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें? How to Online apply for a gun license? दोस्तों आप सभी को पता ही होगा की बिना लाइसेंसे के गन रखना एक बड़ा अपराध है यदि ऐसा करता कोई पकड़ा जाता है तोह 7 से 14 साल तक की जेल और जुरमाना दोनों हो सकता है! तोह आज की इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की आप किसी भी तरह की गन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते हैं! दोस्तों इंडिया में गन का लाइसेंस लेना मुस्किल तोह है लेकिन नामुमकिन नही है बस आपके पास एक वेलिड कारन होना चाहिए गन लेने का! क्या डाक्यूमेंट्स चाहियें गन के लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए? What Documents are needed to apply For a Gun license? ID Proof Address Proof Age Proof Fitness Proof Income Proof Latest Photographs तोह चलिए आपको बताते हैं की कैसे आप गन लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं? एक भारत सरकार की वेबसाइट है जिसमे आप भारत के किसी भी राज्य से गन के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं! आप यहाँ पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते हैं लेकिन वेबसाइट पे जाने से पहले पूरा प्रोसेस जान लें! वेबसाइट में जाने के बाद आप...

How to earn money from Amazon associate.

What is the Amazon Associates Program? In 1998, when the Amazon Associates Program began in 1998, there wasn't a lot of chance for business visionaries to bring in cash on the stage. Making a benefit was conceivable simply by selling books from the Amazon list. Amazon then, at that point changed their approach, extended their product offering, and turned into a major name on the lookout. Most online customers go to Amazon to see item audits and settle on what to buy. They likewise love the comfort that Amazon Prime gives them. Despite the fact that Amazon has a lower payout rate than most offshoot programs, you can in any case get more cash-flow through Amazon due to the quantity of items they sell. Presently, it's a lot simpler to bring in cash through the Amazon Associates Program. Here's the manner by which you can get everything rolling. Necessities to Join the Amazon Associates Program 👉 You should have a site, blog, or YouTube channel to turn into a...

How To Boost Immunity Naturally? Complete Solution.

  Boost Immunity Naturally With a Simple Spray.   Promoting a healthy immune system has never been more important.A new ingestible oral spray from established oral care company TheraBreath gives you a combination of vitamins and minerals designed to boost your immune system and help protect you and your family against colds, flu, and other airborne viruses. The spray is packaged in a small bottle that is easy to take anywhere and use on the go."The immunity spray fills an untapped niche of oral products that provide an overall health benefit," says CEO and founder, Dr. Harold Katz, a dentist with an additional degree in bacteriology."For many years, folks have overlooked the fact that their mouth and throat are the doorways to the rest of their body," he explains."TheraBreath Immunity Support Spray is an easy way for everyone to improve their body’s natural immunity."The spray is based on solid science, and is designed to be a simple and efficient way to i...