गूगल में नौकरी कैसे पायें?
![]() |
How to get Job in Google ? |
गूगल के बारे में तोह हमें आपको परिचय कराने की जरूरत ही नही है क्यूंकि बच्चे बच्चे को पता है की अगर उन्हें किसी बारें में जानकारी चाहिए तोह गूगल से बड़ी ही आसानी से मिल जाएगी! गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है! गूगल में Job करने के लिए लाखो लोग सपना देखते हैं! बताया जाता है की गूगल में नौकरी पाने के लिए हर साल 20 लाख से ज्यादा लोग आवेदन करते हैं लेकिन इनमे से केवल 5 हज़ार लोगों को ही नौकरी मिल पाती है! अगर आप भी गूगल कंपनी में Job करने की इक्षा रखते हैं तो आपको पता होना चाहिए की इसके लिए आवेदन कैसे और कहाँ से करना है?
इसलिए आज इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Google में Job कैसे पायें? इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? और इसमें कितनी सैलरी मिलती है?
Google जैसी कंपनी के साथ काम करना किसी के लिए भी सपने का सच होने जैसा है क्यूंकि इसमें नौकरी करने वालों को ढेर सारी सुविधाओ के साथ बहुत अच्छा सैलरी पॅकेज भी मिलता है! तोह चलिए अब जानते हैं गूगल में Job पाने के लिए क्या योग्यताएं होना जरुरी है?
Google कंपनी का कहना है की गूगलर यानी गूगल के
कर्मचारियों का कोई एक प्रकार नहीं है जिससे की सब में एक जैसी खासियत होना
चाहियें इसलिए हम हमेशा ऐसे लोगों की तलाश में रहते हैं जो जिज्ञासु जुनूनी और
सीखने के इक्षुक रहते हों! यदि आप ऐसी सहयोगियों की तलाश कर रहें हैं जो एक टीम के
रूप में चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं तोह आप एक फ्यूचर गूगलर
हैं!
अब गूगल में Job पाने के लिए योग्यता की बात कर लेतें हैं!
- गूगल में नौकरी पाने के लिए आपके पास B.Tech या MCA की डिग्री होनी चाहिए! आपको पुरे अकेडमिक कैरिएर में 65% अंक बनाये रखने चाहियें इसका मतलब है 10वीं, 12वीं, B.Tech और MCA कोर्स में 65% अंक बनाये रखने चाहियें!
- कैंडिडेट को इंग्लिश भाषा का पूरा ज्ञान होना चाहिए व उन्हें इस भासा में अछे से कोम्मुनिकेट करना आना चाहिए!
- Internet, Web Research, Online Advertising, Fraud, Numerical Analysis और E-Commerce के बारे में अच्छा ज्ञान होना चाहिए!
- कैंडिडेट को गणित में माहिर होना चाहिए! रीजनिंग और कम्युनिकेशन स्किल्स में अछि पकड़ होनी चाहिए! कैंडिडेट के पास अच्छी प्रोग्रामिंग स्किल्स होना बहुत जरुरी है जैसे की Java, C, C++ जैसी! कैंडिडेट के पास कंप्यूटर, हार्डवेयर और सॉफ्टवेर का भी भरपूर ज्ञान होना चाहिए!
चलिए अब बात करते हैं गूगल की Job कैटेगिरिस के बारे में!
- इंजीनियरिंग- गूगल में टेक्निकल रोल्स के लिए सॉफ्टवेर इन्जिनेअर्स, STA इन्जिनेअर्स, अप्प्लिकेसन डवलपर्स, प्रोडक्ट मेनेजर्स आदि होते हैं!
- बिज़नस- गूगल में नॉन टेक्निकल जॉब्स के लिए बिज़नस केटेगिरी में क्वांटिटी बिजनिस अनेलाईज़र्स, बिज़नस ऑपरेटर्स, सेल्स और कई अन्य होते हैं!
- डिजाईन- यूजर इंटरफ़ेस डिजाइनर्स, यूजर एक्सपिरेंस डिजाइनर्स, UX राइटर्स, विसुअल डिजाइनर्स, UX रेसेअर्चेर्स आदि सामिल हैं!
तोह चलिए अब हम जानते हैं की आप गूगल में job के
लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं?
दोस्तों गूगल में job पाने के लिए आप 3 तरीकों से
अप्लाई कर सकते हैं!
1- Online Apply:- गूगल में नौकरी पाने के लिए आपको
गूगल की साईट carrier.google.com पर जाकर अप्लाई करना होगा यहाँ पर आप गूगल के
विभिन्न पदों और अलग अलग जगहों पर job रिक्वायरमेंट्स देख सकते हैं! आप यहाँ अपनी
योग्यता अनुसार पद का चुनाव करके अपना रिज्यूमे भी भेज सकते हैं लेकिन ध्यान रहे
आपका रिज्यूमे प्रभावशाली भी होना चाहिए तभी आपके पास इंटरव्यू के लिए कॉल आयेगी!
2- Campus Placement:- अपने इस प्रोग्राम में गूगल कुछ सुप्रसिद्ध कोल्लिज और युनीवरसिटिस को विजिट करता है जैसे की IIT, NIT, DTU इत्यादि!
3- Asia Pacific (APAC)Test:- गूगल द्वारा एक ऑनलाइन परीक्षा कंडक्ट की जाती है! ये एक कोडिंग कांटेस्ट होता है जिसका आयोजन गूगल प्रतिवर्ष करता है जो इक्षुक होते है वो इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं! इस परीक्षा में टॉप किये प्रतियोगियों को गूगल की टेक्निकल job के इंटरव्यू का मौका प्राप्त होता है!
2- Campus Placement:- अपने इस प्रोग्राम में गूगल कुछ सुप्रसिद्ध कोल्लिज और युनीवरसिटिस को विजिट करता है जैसे की IIT, NIT, DTU इत्यादि!
3- Asia Pacific (APAC)Test:- गूगल द्वारा एक ऑनलाइन परीक्षा कंडक्ट की जाती है! ये एक कोडिंग कांटेस्ट होता है जिसका आयोजन गूगल प्रतिवर्ष करता है जो इक्षुक होते है वो इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं! इस परीक्षा में टॉप किये प्रतियोगियों को गूगल की टेक्निकल job के इंटरव्यू का मौका प्राप्त होता है!
ऑनलाइन आवेदन के बाद अगर गूगल को लगता है की आप
गूगल के साथ कार्य कर सकते हैं तोह आपको इंटरव्यू क लिए कॉल आएगी! गूगल में
इंटरव्यू हेन्गोउट टेलेफोन, ओं साईट दोनों प्रकार से आयोजित किया जाता है! इस
इंटरव्यू में आपके रोले से संबधित आपके ज्ञान को परखा जाता है! इंटरव्यू में पास
होने के बाद आपको आपके पद के अनुशार कुछ दिनों की ट्रेनिंग दी जाती है और उसके बाद
आपको आपका जोइनिंग लैटर दे दिया जाता है!
अब बात कर लेते हैं की गूगल में job मिलने के बाद सैलरी पकेज कितना होता है?
गूगल के एम्प्लाइज की एवरेज सैलरी करीब 1 करोड़
रूपये सालाना होती है! सिर्फ इतना ही नही सैलरी के साथ साथ बहुत सारी सुविधाएं
जैसे मुफ्त में खाना, काम के स्ट्रेस को कम करने के लिए स्विमिंग पूल, रिलैक्स
हाउस, जिम, मेडिकल हेल्थ आदि दिया जाता है! गूगल अपने कर्मचारियों को घर बैठे काम
करने की सुविधा भी देता है! अगर गूगल के कर्मचारी की म्रत्यु हो जाती है तो उसके घर
वालों को आधी सैलरी दी जाती है और अगर उसके बच्चे छोटे हों तोह उन्हें 1000 डॉलर्स
प्रति माह 19 साल की उम्र तक दिए जाते हैं!
Here is your video link -
Use VPN if Your link show any errors
Comments
Post a Comment