Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2020

शिक्षा नीति 2020 के प्रमुख बिंदु! नई शिक्षा नीति 2020 क्या है? What is National Education Policy 2020?

नयी शिक्षा नीति क्या है? पूरी जानकारी! What is National Education Policy 2020? 34 साल बाद देश की शिक्षा नीति में बड़ा बदलाव किया गया है यह 1986 में लागू की गयी थी हालांकि तब से अब तक कई छोटे मोटे संसोधन तोह किये गये लेकिन बड़ा बदलाव अब 2020 में ही किया गया! तोह चलिए आपके इस नई शिक्षा नीति 2020 से जुडी कुछ महत्त्वपूर्ण बातें बताते हैं? बच्चों पर से बोर्ड परीक्षा का भार कम किया गया है और उच्च शिक्षा के लिए भी सिर्फ अब एक नियामक होगा! पढाई बीच में छूटने पर अब पहले की पढाई बेकार नहीं होगी! अब एक साल की पढाई पूरी होने पर सर्टिफिकेट दो साल की पढाई पर डिप्लोमा सर्टिफिकेट देने का प्रावधान रखा गया है! शिक्षा पर होने वाला खर्च जीडीपी के 4.43 से बढकर 6% किया गया है! स्कूलों में 10+2 ख़तम करके अब शुरू होगा 5+3+3+4 फोर्मेट! जिसमे की 3-8, 8-11, 11-14 व 14-18 साल को बच्चों को रखा जायेगा!   अब स्कुल के पहले 5 साल में प्री- प्राइमरी स्कूल के तीन साल और कक्षा एक और कक्षा 2 के साथ फाउंडेशन स्टेज शामिल होगा! इन पांच सालों की पढाई का नया पाठ्यक्रम तैयार होगा! अगले तीन साल का स्टेज कक्षा 3 से 5 तक क...

गूगल में नौकरी कैसे पायें ? How to get Job in Google ?

गूगल में नौकरी कैसे पायें?  How to get Job in Google ? गूगल के बारे में तोह हमें आपको परिचय कराने की जरूरत ही नही है क्यूंकि बच्चे बच्चे को पता है की अगर उन्हें किसी बारें में जानकारी चाहिए तोह गूगल से बड़ी ही आसानी से मिल जाएगी! गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है! गूगल में Job करने के लिए लाखो लोग सपना देखते हैं! बताया जाता है की गूगल में नौकरी पाने के लिए हर साल 20 लाख से ज्यादा लोग आवेदन करते हैं लेकिन इनमे से केवल 5 हज़ार लोगों को ही नौकरी मिल पाती है! अगर आप भी गूगल कंपनी में Job करने की इक्षा रखते हैं तो आपको पता होना चाहिए की इसके लिए आवेदन कैसे और कहाँ से करना है? इसलिए आज इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Google में Job कैसे पायें? इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? और इसमें कितनी सैलरी मिलती है? Google जैसी कंपनी के साथ काम करना किसी के लिए भी सपने का सच होने जैसा है क्यूंकि इसमें नौकरी करने वालों को ढेर सारी सुविधाओ के साथ बहुत अच्छा सैलरी पॅकेज भी मिलता है! तोह चलिए अब जानते हैं गूगल में Job पाने के लिए क्या योग्यताएं होना जरुरी है? Google कंपनी का कहना है की गूगलर यानी ग...

Flipkart में जॉब कैसे पायें ? How to get job in flipkart ?

How to get job in flipkart ? Flipkart इंडिया की जनि मानी ऑनलाइन E- Commerce कंपनी है जिसने बुक्स बेचने से शुरुआत की थी और आज के समय में इस्पे लगभग हर तरह का सामान उपलब्ध है! Flipkart का ऑफिस बंगलुरु में है और इसके फाउंडर सचिन बंसल और बिन्नी बंसल हैं! इस जानी मानी कंपनी में जॉब पाने की इक्षा नई जनरेशन में बनी रहती है और flipkart भी स्टूडेंट्स से लेके प्रोफेसनल्स को हायर करने के लिए तैयार रहती है! तोह आज हम आपको इस जानी मानी कंपनी में job पाने का प्रोसेस बतायेंगे तोह पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें! दोस्तों flipkart में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए कई job ओप्संस उपलब्ध हैं जैसे - मैनेजर, इंजिनियर, प्रोग्राम मैनेजर, अर्केतेक्ट, कंसलटेंट डायरेक्टर, एनालिटिक्स,  यू आई इंजिनियर, हब इन्चार्गे, सॉफ्टवेर डवलपमेंट इंजिनियर, बिज़नस अनेलिस्ट आदि ! फ्रेशेर्स और प्रोफेसनल्स अपनी डीग्री और स्किल्स के बेस पर job पा सकते हैं!यहाँ जॉब पार्ट-टाइम, फुल-टाइम, और इंटर्नशिप में की जा सकती है!  flipkart एजुकेशनल बैकग्राउंड के साथ साथ उन कैंडिडेट्स को ज्यादा वैल्यू देता है जिनमें स्ट्रोंग कोम्...

Flipkart internship के लिए अप्लाई कैसे करें? How to apply for Flipkart Internship?

How to apply for Flipkart Internship? Flipkart Internship   की समय अवधि 2 महीने होती है और ये बंगलुरु ऑफिस में दी जाती है! इंटर्नशिप के दौरान अगर आप एक बेहतरीन लर्नर शाबित होते हैं तोह आपकी  job  भी पक्की है! आज इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं! आपके पास इसको अप्लाई करने के तीन तरीके हैं! पहला   है की आप किसी  flipkart  एम्प्लोय को   फेसबुक या लिंक्ड इन   के जरिये रिक्वेस्ट करें की वो आपको इंटर्नशिप के लिए प्रेफर करे! दूसरा   की  flipkart  अपने  Campus placement  प्रोग्राम के तहत  IITs, IIMs, XLRI,  और  NIFT  जैसे सिलेक्टेड कॉलेजेस को इंटर्नशिप देने के लिए विजिट करता है! तो अगर आप इन कॉलेजेस में पढ़ते हैं तोह आपको कोई प्रोब्लम नहीं होगी! तीसरा   तरीका ये है की अगर आपके रिज्यूमे में स्किल्स और परफेक्शन मेंशन हो तोह आप  HR Executive  को मेल करके और उसे कन्विंस करके भी एंट्री ले सकते हैं! अगर आप इंटर्नशिप के लिए सेलेक्ट हो जाते हैं तोह आपका ...