शिक्षा नीति 2020 के प्रमुख बिंदु! नई शिक्षा नीति 2020 क्या है? What is National Education Policy 2020?
नयी शिक्षा नीति क्या है? पूरी जानकारी! What is National Education Policy 2020? 34 साल बाद देश की शिक्षा नीति में बड़ा बदलाव किया गया है यह 1986 में लागू की गयी थी हालांकि तब से अब तक कई छोटे मोटे संसोधन तोह किये गये लेकिन बड़ा बदलाव अब 2020 में ही किया गया! तोह चलिए आपके इस नई शिक्षा नीति 2020 से जुडी कुछ महत्त्वपूर्ण बातें बताते हैं? बच्चों पर से बोर्ड परीक्षा का भार कम किया गया है और उच्च शिक्षा के लिए भी सिर्फ अब एक नियामक होगा! पढाई बीच में छूटने पर अब पहले की पढाई बेकार नहीं होगी! अब एक साल की पढाई पूरी होने पर सर्टिफिकेट दो साल की पढाई पर डिप्लोमा सर्टिफिकेट देने का प्रावधान रखा गया है! शिक्षा पर होने वाला खर्च जीडीपी के 4.43 से बढकर 6% किया गया है! स्कूलों में 10+2 ख़तम करके अब शुरू होगा 5+3+3+4 फोर्मेट! जिसमे की 3-8, 8-11, 11-14 व 14-18 साल को बच्चों को रखा जायेगा! अब स्कुल के पहले 5 साल में प्री- प्राइमरी स्कूल के तीन साल और कक्षा एक और कक्षा 2 के साथ फाउंडेशन स्टेज शामिल होगा! इन पांच सालों की पढाई का नया पाठ्यक्रम तैयार होगा! अगले तीन साल का स्टेज कक्षा 3 से 5 तक क...