Skip to main content

बिना किसी डिग्री की दस सबसे बेस्ट Jobs. Top 10 Best Jobs without Degree.

 दस ऐसी जॉब्स आपको इस Post में पता लगने वाली है जहाँ  पे कोई डिग्री  की requirement नही है कोई आपसे नही पूछेगा की आपने कोंसी डिग्री की है कहाँ से डिग्री की है! सिर्फ आपके अन्दर स्किल्स होने चाहिए इससे कोई फरक नही पड़ता की आपने स्किल्स को कॉलेज से सीखे हैं खुदसे सीखे है इन्टरनेट से सीखे हैं या किसी के भैया भाभी से सीखे हैं किसी से भी आपने अगर स्किल्स आपको आते हैं और Common sence हैं थोडा सा communication स्किल्स आपके अच्छे हैं आपको ये जॉब्स हातो हात मिल जाएंगी और यहाँ पे कमाई भी आपकी अच्छी हो सकती है तो पूरी पोस्ट जरुर पढ़ें!

Top 10 Best Jobs without Degree.



Top 10 Best Jobs without Degree.

Politician  = अगर आप एक पॉलिटिशियन को देखेंगे तो यहाँ पर उसमे कोई डिग्री की requirement नही होती है मतलब हालिकी मुझे ऐसा लगता है की इस फीड में कुछ ना कुछ vishesh requirement होनी चाहिए उस बन्दे को जो उस फीड का नेता बन रहा है जैसे एजुकेशनल मिनिस्टर है अगर किसी अनपढ़ आदमी को एजुकेशनल मिनिस्टर बना देंगे तो वो उतनी अच्छी चीजों को हैंडल नही कर पायेगा तो वैसे ही यहाँ पर होना तो चाहिए लेकिन फिहलाल कोई नही है और अगर आप पॉलिटिशियन बनना चाहो आप बन सकते हो यहाँ पे मतलब ऐसा न सोचे की सारे के सारे पॉलिटिशियन ब्रष्ट होते हैं बेकार होते है अच्छे लोग भी हैं बुरे लोग तो है ही है पता ही है पॉलिटिशियन में लेकिन अच्छे लोग भी है अगर आप एक अच्छे पॉलिटिशियन बनके उभरते हैं  तो यहाँ पे आपसे कोई डिग्री नही मांगेगा सो अगर किसी को पॉलिटिशियन बनना है सो अपनी शुरुआत कर सकता है पॉलिटिशियन कैसे बने अगर कोई ये पूछता है तो मै बता दूँ पॉलिटिशियन की जो शुरुआत होती है वो बहोत ग्राउंड लेवल से होती है पहले आप अपने एरिया के कुछ नेता वेता बनते हो फिर आप अच्छा काम करते हो फिर थोडा उप्पर जाते हो फिर थोडा उप्पर जाते हो इस तरीके से एक बड़ा नेता बना जाता है राईट तो अगर किसी को समाज सेवा का शॉक है तो इस फीड में आए वरना इस फीड आगे बेकार ना करे जादा तर लोग जो भूस खोर होते हैं वो यहाँ पे समाज सेवा नही करने आते वो यहाँ पे अपना पेट भरने और घर भरने आते हैं अगर आपकी ये सोच है ना आपको पैसा कमाना है तो पॉलिटिशियन वाली लाइन में मत जाओ business करो कुछ राईट पॉलिटिशियन अगर business को मिक्स कर देगा तो चीज़े ख़राब हो जाती है तो अगर आप सच में लोगो की सेवा करना चाहते हो सोशल service करना चाहते हो तो पॉलिटिक्स की फीड आपके लिए बहोत अच्छी हो सकती है!
Sports personality = अभी यहाँ पे काफी सारे ऐसे गेम्स हैं जहाँ पे कोई डिग्री की requirement नही होती है जैसे क्रिकेट हो गया क्रिकेट एक ऐसा फीड है जहाँ पे अगर आपके पास डिग्री न हो तब भी चलता है आपको गेम अच्छा होना चाहिए आपका आपने पहले जो है जोनल डिस्टिक लेवल के जो है गेम्स वगेरा खेले होने चाहिए स्टेट लेवल के गेम खेले होने चाहिए तब जाके आपको नेशनल में जाने का मोका मिलता है लेकिन  यस स्पोर्ट्स personality के लिए कोई फरक नही पड़ता आपके पास डिग्री है नही है कितने ही टॉप के sports personality हैं जैसे - सचिन तेंदुलकर , विराट कोहली इनके पास कोई डिग्री नही है लेकिन  they are on the top क्योकि की sports में sports कैसा खेला जाता है बन्दे का उसका बोलने का स्टाइल कैसा है ये सारी चीज़े देखी जाती हैं तो अगर आप भी इस फीड में जाना चाहते हो तो महेनत शुरू कर दो आपको कोई आपकी डिग्री नही पूछेगा ठीक है जी आगे बढ़ते हैं अगले पर तीसरे नंबर पर रखेंगे !
Ethical hacker = हैकर मतलब जो हैक करता है चीजों को कंप्यूटर सिस्टम हैक के लिए haking का मतलब क्या आपके सिस्टम को बिना आपकी permision के किसी ने अगर access कर लिया तो वो हैक होता है! एथिकल हैकर क्या होता है एथिकल हैकर वो होता है जो यहाँ पे goverment की हेल्प करता है जैसे की इसका एक example दे दू की दो चोर हैं एक चोर यहाँ पे जो है पुलिस के साथ मिलकर चोरो को पकड़ वाता है और दूसरा चोर जो है लोगो के घर में चोरी करता है दो चोर होगा ना वो चोर की हरकत ही समझेगा वैसे ही एथिकल hacker है वो हैकर के सारे ट्रिक्स वगेरा जानता है उसके सारे पैंतरे जानता है और वो उसी से कानून की  हेल्प करता है लोगो की हेल्प के लिए!
 Freelancing = अब freelancing एक ऐसा आज की तारिक में करिएर हो गया है जिसकी डिमांड बहोत जादा बढ़ रही है आप घर बैठे कोई भी कंपनी के साथ काम कर सकते हो आज ऐसा माहौल भी बन चुका है ठीक है तो अगर आप एक freelancer फोटो ग्राफर बनते हो विडियो ग्राफर बनते हो या और कोई freelancing में काम करते हो  freelancing का मतलब होता है की आप किसी एक कंपनी के साथ जुडके काम नही कर रहे हो multiples कंपनी के साथ कर रहे हो आपका किसी एक कंपनी के साथ aggreement नही है तो ये फील्ड बहोत अच्छा रह सकता है!
Modelling = मॉडलिंग में कोई डिग्री की requirement नही है आपकी personality अच्छी होनी चाहिए आपका बोलने का तरीका अच्छा होना चाहिए आपको यहाँ पे काम मिल जाता है!
Personal fitness trainer = अब एक पर्सनल फिटनेस ट्रेनर के पास डिग्री ना भी हो तो चलता है! अगर आप tenth पास है twelth पास हैं कोई भी आपके पास अगर प्रॉपर knowledge नही है और आपने सर्टिफिकेट कर लिया फिटनेस ट्रेनिंग का तो यहाँ पे आप लोगो को फिटनेस की ट्रेनिंग दे सकते हैं जिम वगेरा में मतलब आप लोग देखे होंगे जो यहाँ पे लोगो को एक्सरसाइज कर वा रहे हैं बता रहे हैं कोंसी एक्सरसाइज करनी है कितने सेट करने हैं तो वो भी अपने आप में एक फीड है! पर्सनल ट्रेनिंग की जो लाइन है ये काफी अपने आप में बड़ी हो रही है! आज की तारिक में ऐसे- ऐसे  फिटनेस बड़ा हो रहा है तो यहाँ पे आप इसमें भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं अगर मैं पैसे की बात करू तो यहाँ पे पर्सनल ट्रेनर भी एक पंधरा से बीस हज़ार रुपए से शुरुआत कर सकते हैं जिस - जिस से उसका नेटवर्क बढ़ता है वो आगे बढ जाता है! 
Event management = तो यहाँ पे आप के पास अगर कोई डिग्री नही है तो चलता है baiscally आपका काम है जो इवेंट्स होते हैं पार्टीज होती हैं   functions होते हैं उनको organize करवाना सही से ताकि बीच में कोई प्रॉब्लम ना आ सके तो इसमें भी कोई डिग्री की requirement नही है बस यहाँ पे जैसे की मने बताया था की कॉमनसेंस और communication स्किल्स आपके अच्छे होने चाहिए और आपको अपने फील्ड की knowledge होना चाहिए! 
Social media influencer = तो यहाँ पे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का मतलब हो गया की आप लोगो इन्फ्लुएंस करते हैं अपने वीडियोस के द्वारा अपने पोस्ट के द्वारा तो यहाँ पे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कैसे बना जाए तो आपको पहले ये देखना पड़ेगा की आपका इंटरेस्ट और ज्ञान किस फील्ड में है! आप कोई विडियो बनायेंगे तो कोई आपकी बात क्यों सुनेगा आप मेरी बात क्यों सुनते हो आप मेरी बात इसलिए सुनते हो के आपको एक value provide होती है आपकी कोई प्रॉब्लम सोल्व होती है आपको ये देखना है की आप लोगो की हेल्प किस तरीके से कर सकते हो! अगर आपके पास कोई भी नॉलेज है आप उसको आगे लेके आईये और उस फीड में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनिये यहाँ पे काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो जितना एक इंजिनीअर एक MBBS डॉक्टर भी नही कमाता होगा आज की तारिक में उतना एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उससे डबल त्रिप्प्ल चार गुना आठ गुना भी कमाता है! ये आज की तारिक में पोस्सिब्लिटी है! तो ये भी आप कर सकते है और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के लिए कोनसा फीड बेस्ट रहता है मतलब कोनसा platform रहता है जैसे = youtube है , vlog है , instagram है , किसी भी फीड में आइये लोगो को अच्छी नॉलेज दीजिये वो इन्फ्लोंस होंगे and you will became a Social media  Influencer!
Sales jobs = जो जॉब होती हैं सेल्स की वहाँ पे कई ऐसी जॉब्स निकलती सेल्स में भी जहाँ पे डिग्री की requirement नही होती है अगर आपको चीज़े बेचनी आती हैं आप यहाँ पे काम कर सकते हैं स्पेसिल्ली कॉल सेंटर में जादा सेल्लिंग की जॉब निकलती हैं जहाँ पे ट्वेल्थ पास है तब  भी आपको मोके मिल जाते हैं और सेलरी भी शुरुआत की अच्छी रह सकती हैं मतलब इसमें सेलरी रहती है आपकी perfomance space जितना आप बेचोगे उतनी आपकी सेलरी होती जाएगी ठीक है तो ये भी एक अच्छी आपके लिए ओप्पोर्चुनिटी रह सकती है!
Businessman = अगर आपको business करना है तो कोई नही पूछेगा की क्या डिग्री है बेटा तुम्हारे पास क्या कहाँ से mb कहाँ से कुछ क्या है सिर्फ सिंपल सा फंडा ये है की जो business कर रहे हो उसके बारे में आपको knowledge होनी चाहिए उसको कैसे grow करना है वो knowledge होनी चाहिए अगर ये knowledge है तो आप business में काफी आगे जा सकते हैं!  धीरू भाई अम्बानी हो गए स्टीव जॉब्स के अलावा आप कह सकते हैं की मार्क जुगर्बर्क हो गए इनके पास कोई प्रोफेशनल डिग्री नही थी लेकिन अब आपको इनकी हैसियत बताने की भी जरुरत नही है! अब हो सकता है की आप में से लोग कहेंगे की यार बड़े लोग थे अरे उन्होंने तो वहाँ से  ड्रॉपआउट किया था! ये सारी चीज़े न attitude की होती हैं अगर आप अपने attitude में ऐसा ही रहोगे की मै कम हूँ किसी से ये काम मै नही कर सकता तो आप जिंदगी में कभी नही कर पाओगे एक चीज़ हमेशा ध्यान रखना की जो आप चीज़ सोच नही सकते ना तो उस चीज़ को करने का तो छोड़ ही दो चाहे कितनी भी बड़ी से बड़ी चीज़ हो दोस्तों पहले तो जो शुरुआत है वो सोचने से होती है आपको मै एक और फैक्ट बता दूँ की अगर आप इंटरनेशनल mba कॉलेज के करिकुलम में जायेंगे तो वो लोगो को मतलब mba वोलो को कुछ अलग नही सिकाते हैं वो ये सिकाते हैं की कैसे idea बड़े से बड़े idea सोचना है और उसको इम्प्लीमेंट करना है यही मेन चीज़ होती है दोस्तों और जादा तर लोग इसी में ही पीछे रह जाते हैं की वो सोच ही नही पाते इतना बड़ा society की वजह से खुद की कमजोरियों की वजह से तो यहाँ पे कभी भी अपनी सोच को underestimate मत करो आप चीज़ सोच सकते हो वो चीज़ हो भी सकती है! ठीक है जी तो ये business फीड भी आपके लिए हो सकता है!
 तो ये दस ऐसी जॉब्स हैं दोस्तों जो आप कर सकते हैं ! जानकारी पसंद  हो तोह इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!

धन्यवाद



















Comments

Popular posts from this blog

B.Sc Computer Applications Course Full Information (In Hindi).

B.Sc Computer Applications Course Full Information (In Hindi). B.SC COMPUTER APPLICATIONS अगर आप bsc की डिग्री लेना चाहते हैं लेकिन computer में आपका इंटरेस्ट बहोत जादा है, और आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना पसंद है! तो आपके लिए B.Sc computer एप्लीकेशन कोर्से एक अच्छा आप्शन हो सकता है क्यूकी ये कोर्स ऐसे स्टूडेंटस के लिए बेनेफिसिअल है जो IT के बेसिक सीखना चाहते हैं और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की knowledge चाहते हैं इसीलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको B.Sc Computer Applications course के बारे में जानकारी देने वाले हैं! जिसमे आपको कोर्स की duration, Criteria, Best colleges, ऐसे बहोत सारे सवालो के जवाब अब मिल जायेंगे इसलिए इस पोस्ट को जरूर पढ़े तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं B.S.C computer Applications course क्या है? B.S.C computer applications तीन साल का undergraduate course है इसकी full form Bachelor of science in computer applications है! ये course एक करिएर और oriented है जो computer रिलेटेड टेक्नोलॉजी के सारे कॉन्सेप्ट्स को कवर करता है इस course में Hardware and Software Mod...

बन्दूक के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें? How to Online apply for a gun license?

बन्दूक के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें? How to Online apply for a gun license? दोस्तों आप सभी को पता ही होगा की बिना लाइसेंसे के गन रखना एक बड़ा अपराध है यदि ऐसा करता कोई पकड़ा जाता है तोह 7 से 14 साल तक की जेल और जुरमाना दोनों हो सकता है! तोह आज की इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की आप किसी भी तरह की गन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते हैं! दोस्तों इंडिया में गन का लाइसेंस लेना मुस्किल तोह है लेकिन नामुमकिन नही है बस आपके पास एक वेलिड कारन होना चाहिए गन लेने का! क्या डाक्यूमेंट्स चाहियें गन के लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए? What Documents are needed to apply For a Gun license? ID Proof Address Proof Age Proof Fitness Proof Income Proof Latest Photographs तोह चलिए आपको बताते हैं की कैसे आप गन लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं? एक भारत सरकार की वेबसाइट है जिसमे आप भारत के किसी भी राज्य से गन के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं! आप यहाँ पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते हैं लेकिन वेबसाइट पे जाने से पहले पूरा प्रोसेस जान लें! वेबसाइट में जाने के बाद आप...

पढाई के लिए सही टाईमटेबल कैसे बनायें? How to make proper Timetable for study?

 पढाई के लिए सही टाईमटेबल कैसे बनायें? How to make proper Timetable for study?   TimeTable for Study. टाइम टेबल एक ऐसा मूल्यवान टूल है जो हमेशा से प्रॉपर स्टडी बनाने में इफेक्टिव रहा है ये सिंपल सा टाईमटेबल स्टडी के हर एरिया को कवर करता है और एक लिमिटेड टाइम में हर एरिया के टास्क को कम्पलीट करते रहने के लिए अन्क्रीच करता है इसकी बदोलत पढाई से ध्यान भटक नही पाता और जिस फोकस की जरुरत होती है वो सही जगह पर बना रहता है इसलिए हर स्टूडेंट को टाईमटेबल जरूर बनाना चाहिए और इसीलिए आज इस पोस्ट में हम आपको बता रहे है के अपना टाइमटेबल बनाते टाइम आपको किन इम्पोर्टेन्ट बातो को ध्यान में रखना चाहिए ताकि टाइमटेबल पढाई में आपकी हेल्प कर सके इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें तो चलिए शुरू करते है और जानते है!   टाईमटेबल बनाने की जरुरी बातों के बारे में- Important dates और देअद्लिनेस को नोट करे- सबसे पहले आप अपनी सभी इम्पोर्टेन्ट डेट्स को नोट डाउन कीजिये जिनमे अकादमिक और सोशल कमिटमेंट शामिल हो जैसे - Exam periods, Assignment deadlines, sport, Exercises, Birthdays और Ocations तो   इ...