B.Sc Computer Applications Course Full Information (In Hindi). B.SC COMPUTER APPLICATIONS अगर आप bsc की डिग्री लेना चाहते हैं लेकिन computer में आपका इंटरेस्ट बहोत जादा है, और आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना पसंद है! तो आपके लिए B.Sc computer एप्लीकेशन कोर्से एक अच्छा आप्शन हो सकता है क्यूकी ये कोर्स ऐसे स्टूडेंटस के लिए बेनेफिसिअल है जो IT के बेसिक सीखना चाहते हैं और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की knowledge चाहते हैं इसीलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको B.Sc Computer Applications course के बारे में जानकारी देने वाले हैं! जिसमे आपको कोर्स की duration, Criteria, Best colleges, ऐसे बहोत सारे सवालो के जवाब अब मिल जायेंगे इसलिए इस पोस्ट को जरूर पढ़े तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं B.S.C computer Applications course क्या है? B.S.C computer applications तीन साल का undergraduate course है इसकी full form Bachelor of science in computer applications है! ये course एक करिएर और oriented है जो computer रिलेटेड टेक्नोलॉजी के सारे कॉन्सेप्ट्स को कवर करता है इस course में Hardware and Software Mod...